Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
International

चार लोग चाहते हैं कि मेरी हत्या कर दी जाए : इमरान खान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि चार लोग उन पर ईशनिंदा का आरोप लगाकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं और चेतावनी दी कि अगर उनके साथ कुछ भी अनहोनी होती है तो इन साजिशकर्ताओं के नाम देश के सामने रखे जाएंगे।.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियांवाली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के नेता उन पर धार्मिक नफरत भड़काने के लिए ईशनिंदा करने का आरोप लगा रहे हैं।.

खान ने आरोप लगाया, ‘‘इसके (आरोप के) पीछे क्या खेल था… बंद दरवाजों के पीछे बैठे चार लोगों ने मुझे ईशनिंदा के आरोपों में मारने का फैसला किया।’’.

उन्होंने घोषणा की कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो ‘साजिशकर्ताओं’ के नाम वाला एक वीडियो जारी किया जाएगा।.

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैं मारा जाता हूं तो वे कहेंगे कि एक धार्मिक कट्टरपंथी ने उसे (इमरान को) मार डाला क्योंकि उसने ईशनिंदा की थी।’’ उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘मुल्क इन साजिशकर्ताओं को माफ नहीं करेगा।’’.

यह पहला मौका नहीं है जब खान ने दावा किया है कि उनकी जान को खतरा है।.

Related posts

यूं ही नहीं कसा गया है PFI पर शिकंजा: NIA के पास है इसकी पूरी कुंडली, अजेंडा था रैडिकल इस्लाम

editor

पाकिस्तानी सेना ने बांग्लादेश में नरसंहार किया था : अमेरिकी संसद में पेश प्रस्ताव

Admin@Master

‘62 के क्यूबा मिसाइल संकट’ के बाद परमाणु ‘संघर्ष’ का खतरा उच्चतम स्तर पर : बाइडन

Admin@Master

Leave a Comment