Monday, Jan 19, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

महाराष्ट्र : ट्रक से टकराने के बाद बस में लगी आग, 10 लोगों की मौत, 24 घायल

मुंबई।  महाराष्ट्र के नासिक शहर में शनिवार तड़के एक ट्रक से भीषण टक्कर के बाद एक बस में आग लग गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत होने और 24 अन्य के घायल होने की खबर है।.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा तड़के लगभग पांच बजे औरंगाबाद रोड पर हुआ, जब बस ने ट्रक को टक्कर मार दी।.

अधिकारी के मुताबिक, ‘स्लीपर’ कोच वाली इस निजी बस में करीब 30 यात्री सवार थे। उन्होंने बताया कि बस ने नांदुर नाका पर एक ट्रक को टक्कर मारी और कुछ ही मिनटों में उसमें आग लग गई।.

अधिकारी के अनुसार, घायलों को एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों और घायलों में ज्यादातर बस के यात्री शामिल हैं। ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था।.

Related posts

सिसोदिया की तुलना भगत सिंह से करना घटिया राजनीतिक हरकत: कांग्रेस

Admin@Master

गुलाम नबी आजाद डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष चुने गए

editor

इसरो का एलवीएम-3 रॉकेट 23 अक्टूबर को वनवेब के 36 उपग्रहों का प्रक्षेपण करेगा

Admin@Master

Leave a Comment