Monday, Jan 19, 2026
Trendy Gentelman
Image default
National

मध्य प्रदेश में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास में थल सेना के दो कर्मियों की मौत

नयी दिल्ली। मध्य प्रदेश के बबीना में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास के दौरान एक टैंक का बैरल फट जाने के कारण थल सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गई। इस घटना में एक जवान के घायल होने की खबर है।.

अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टी-90 टैंक का बैरल फटने से तीन जवान घायल हो गए।.

एक अधिकारी ने बताया, ‘‘ छह अक्टूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक गोलीबारी के दौरान, एक टैंक का बैरल फट गया। तीन कर्मियों का एक दल उस टैंक का संचालन कर रहा था। तीनों सदस्यों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई और उन्हें बबीना के सैन्य अस्पताल ले जाया गया।’’. उन्होंने बताया, ” दुर्भाग्यवश कमांडर और गनर की जलने के कारण मौत हो गई। चालक का इलाज चल रहा है और वह खतरे से बाहर है।’’. थल सेना ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं।.

Related posts

यूनिसेफ के साथ मिलकर लैंगिक समानता को बढ़ावा देगी आईसीसी

Admin@Master

कट्टर बेईमान पार्टी बनकर उभरी है ”आप” : भाजपा

Admin@Master

हिजाब विवाद : कर्नाटक में बैन रहेगा जारी, सीजीआई के पास भेजा गया मामला

Admin@Master

Leave a Comment