Sunday, Dec 7, 2025
Trendy Gentelman
Image default
International

‘62 के क्यूबा मिसाइल संकट’ के बाद परमाणु ‘संघर्ष’ का खतरा उच्चतम स्तर पर : बाइडन

न्यूयार्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि 1962 के क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से परमाणु ‘‘संघर्ष’’ का जोखिम उच्चतम स्तर पर है, क्योंकि रूसी अधिकारी यूक्रेन में आठ महीने से जारी हमलों के दौरान बड़े पैमाने पर झटकों का सामना करने के बाद परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करने की संभावना की बात करते हैं। बाइडन ने डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेट प्रचार अभियान समिति के लिए चंदा एकत्रित करने के उद्देश्य से आयोजित एक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ‘‘जब परमाणु हथियारों या जैविक या रासायनिक हथियारों के उपयोग के बारे में बात करते हैं तब वह मजाक नहीं करते हैं।’’
बाइडन ने कहा, ‘‘हमने कैनेडी और क्यूबा मिसाइल संकट के बाद से संघर्ष की आशंका का सामना नहीं किया है।’’
बाइडन ने रूसी परमाणु सिद्धांत को भी चुनौती दी और चेताया कि कम क्षमता वाले सामरिक हथियार का उपयोग जल्द ही नियंत्रण से बाहर होकर वैश्विक विनाश का कारण बन सकता है। कई महीनों से अमेरिकी अधिकारी इस आशंका को लेकर चेतावनी दे रहे हैं कि रूस यूक्रेन में सामूहिक विनाश के हथियारों का उपयोग कर सकता है क्योंकि उसे हाल में युद्ध में कई रणनीतिक असफलताओं का सामना करना पड़ा है।

Related posts

‘यूएसएस रोनाल्ड रीगन’ ने दक्षिण कोरियाई युद्धपोतों के साथ फिर से नौसैनिक अभ्यास किया शुरू

Admin@Master

संयुक्त राष्ट्र महासभा के आपातकालीन सत्र में कश्मीर मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान की निंदा की

Admin@Master

भारतीय मूल के हजारों यहूदी इजराइल में राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए इकट्ठा हुए

Admin@Master

Leave a Comment